मध्य प्रदेशराज्य

सामान उधार नहीं देने पर लड़की को उतारा मौत के घाट, फिर खुद की आत्‍महत्‍या; MP में दिल दहलाने वाली घटना

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में एक दिल दहला(heart-wrenching) देने वाली घटना (incident)सामने (in front)आई है। दुकान में सामान उधार नहीं देने पर एक लड़के ने एक लड़की को(killed) मार डाला। थोड़ी देर बाद लड़का भी फंदा लगाकर एक पेड़ पर झूल गया। दो मौतों से गांव के सभी लोग सन्न रह गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गंगेव चौकी क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव में एक लड़की की हत्या करने के बाद आरोपी का शव घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। लड़की ने आरोपी को उधार सामान नहीं दिया था। इससे नाराज होकर उसने लड़की का गला दबाकर खलबट्टे से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच में जुट गई।

बताया जा रहा है कि 14 साल की लड़की नौंवी कक्षा की छात्रा थी। आरोपी छोटेलाल कोल का मृतका के घर लगातार आना जाना था। मृतका के घर में किराने की दुकान संचालित होती है और आरोपी उससे उधारी में कुछ किराने का सामान मांग रहा था। जब लड़की ने उधारी का सामान नहीं दिया तो आरोपी नाराज हो गया। इस बात को लेकर विवाद करने लगा। इसके बाद उसने पहले उसका गला दबाया फिर खलबट्टे से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसका काफी खून बह गया और उसकी मौत हो गई।

घटना के दौरान मृतका के दादा घर पर ही मौजूद थे, लेकिन जब तक वह अपनी पोती को बचाने पहुंचते, आरोपी घटना को अंजाम दे चुका था। आरोपी ने मृतका के बाबा को आता देख वहां से भाग गया। कुछ ही देर बाद छोटेलाल ने भी फांसी लगा ली। उसका शव गांव में ही आम के पेड़ में फांसी के फंदे में लटकता हुआ पाया गया। दो मौतों के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button