मध्य प्रदेशराज्य

11 अक्टूबर को इंदौर-उज्जैन मार्ग पर होगी Special lighting

इंदौर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर इंदौर से उज्जैन के सम्पूर्ण मार्ग पर विशेष प्रकाश व्यवस्था की जायेगी। इंदौर जिले की सीमा तक आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को इस व्यवस्था के लिये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बताया गया कि बडोदियाखान पंचायत द्वारा पांच किलोमीटर, नगर पंचायत सांवेर द्वारा तीन किलोमीटर, कजलाना द्वारा दो किलोमीटर, तराना द्वारा तीन किलोमीटर, सोलसिन्दा द्वारा तीन किलोमीटर, जैतपुरा द्वारा तीन किलोमीटर, रिंगनोदिया द्वारा दो किलोमीटर, पंचडेरिया द्वारा दो किलोमीटर, बारोली द्वारा दो किलोमीटर तथा जाख्या(मगरखेडा) द्वारा दो किलोमीटर में विशेष प्रकाश व्यवस्था की जायेगी।

इस तरह कुल 24 किलोमीटर इंदौर जिले की सीमा में प्रकाश की विशेष व्यवस्था की जायेगी। साथ ही इन मार्गों पर आने वाले लगभग 23 चौराहों को भी विशेष रूप से सजाया जायेगा। इनमें बडोदिया खान का किठोडा चौराहा, बडोदिया खान चौराहा, चिमली पेट्रोल पम्प चौराहा तथा जे.के. ढाबा चौराहा शामिल है।

इसी प्रकार नगर पंचायत सांवेर का मोती टॉकीज (खण्डेलवाल पेट्रोल पम्प) चौराहा, पानोड रोड चौराहा, वाईन शॉप चौराहा तथा भुट्टा चौराहा, कजलाना का लक्ष्मणखेडी चौराहा, तराना चौराहा, सोलसिंदा का सिलोदा चौराहा, सिलोदा बुर्जुग चौराहा, राजोदा चौराहा, बारह मील (रामा फास्फेट) चौराहा, धरमपुरी बायपास (जायका होटल) चौराहा, धरमपुरी चौराहा (अंकुर रिहेब सेंटर) चौराहा तथा विश्वनाथ राम मंदिर चौराहा, जैतपुरा चौराहा, रिंगनोदिया का रिंगनोदिया चौराहा तथा सेंट्रल जेल चौराहा, पंचडेहरिया चौराहा, बारोली का वैष्णव कॉलेज चौराहा तथा पाल्या (अलवासा) चौराहा शामिल है।

Related Articles

Back to top button