ज्ञान भंडार

17 अक्‍टूबर को सूर्य करेंगे तुला राशि में प्रवेश, 6 राशियों को मिलेगा शुभ लाभ

ज्योतिष : शास्त्रों के अनुसार 17 अक्‍टूबर 2020 को सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन से ही नवरात्रि की भी शुरुआत होगी। गौरतलब है कि इस बार मलमास के चलते नवरात्रि एक माह देर से शुरू होगी। मलमास समाप्ति के बाद यह पहला ग्रह है जो राशि बदलेगा। जब भी सूर्य का राशि परिवर्तन होता है, उसे संक्रांति के रूप में जाना जाता है। तुला राशि में सूर्य 16 नवंबर तक रहेंगे। इसका सभी राशियों पर प्रभाव होगा। 6 राशियों को मिलेगा मनचाहा परिणाम—

टिकट विवाद में यूपी की कांग्रेस नेता के साथ मंच पर धक्कामुक्की

वृष : इस राशि के लोगों को कारोबार या पार्टनरशिप में बहुत फायदा हो सकता है। परिवार में समय अच्‍छा बितेगा। शत्रु आपसे परास्‍त होंगे। आपका साहस बढ़ेगा। नौकरी में नए दायित्‍व मिल सकते हैं। आय के नए रास्‍ते खुल सकते हैं।
मिथुन : सूर्य का यह राशि परिवर्तन मिथुन राशि के लोगों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। इसी गोचर काल में आपके परिवार में चली आ रही समस्‍याओं का भी समाधान होगा। आपकी बात हर व्‍यक्ति ध्‍यान से सुनेगा। आपके जीवन में लंबे समय से चले आ रहे रोग से तो आपको निजात मिलेगी ही, साथ ही सांपत्तिक मामलों में भी आपके पक्ष में निर्णय आने के योग हैं।

सिंह : सूर्य का राशि परिवर्तन सिंह राशि के लिए शुभ है। रुका हुआ धन मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्‍व एवं सम्‍मान बढ़ सकता है। यदि आपका प्रापर्टी से जुड़ा कोई प्रकरण चल रहा है तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। आर्थिक उन्‍नति के भी योग हैं।
कन्‍या : कन्‍या राशि के लोगों को धन लाभ होता दिख रहा है। इस अवधि में आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे। कार्यालय में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। परिवार में सब ठीक रहेगा। पर्यटन की योजना बन सकती है।

धनु : गोचर काल में आपकी स्थिति सुधरेगी। धन की प्राप्ति होगी। दोस्‍तों के साथ समय व्‍यतीत कर सकेंगे। लंबे समय से चली आ रही समस्‍याओं का अंत होगा।
मकर : मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन मंगलकारी परिणाम देगा। इस अवधि में आपके भीतर नई ऊर्जा पनपेगी। आय के स्‍त्रोत खुलेंगे। जमीन एवं वाहन खरीदने का यह शुभ समय है।

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच LIVE फायरिंग,पुलिस ने असलहे अपने कब्जे में लिए

Related Articles

Back to top button