राज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीनेशन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, ये राज्य रहा टॉप पर

बीते शुक्रवार यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) के जन्मदिन के मौके पर देशभर में जमकर वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Drive) चलाया गया. वैक्सीनेशन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. शुक्रवार को वैक्सीन लाभार्थियों (Vaccine Beneficiaries) की संख्या मिनटों में बदलती नजर आई. देशभर में वैक्सीनेशन की संख्या दो करोड़ के पार चली गई.

कर्नाटक शीर्ष पर

17 सितंबर को वैक्सीन की डोज देने के मामले में टॉप पर कर्नाटक रहा. कर्नाटक में शुक्रवार रात तक 26.92 लाख डोज दी गई. देश में टॉप पर कर्नाटक रहा. कर्नाटक ने यूपी-बिहार को भी पीछे छोड़ दिया.

बिहार में शुक्रवार को 26.62 लाख डोज और यूपी में 24.86 लाख डोज दी गई. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने राज्य में वैक्सीनेशन के प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान को लेकर मैं स्वास्थ्यकर्मियों और स्टाफ के अन्य लोगों का अभिवादन करता हूं.

कर्नाटक के मंत्री ने की सराहना

उन्होंने कहा कि यह बेहद शानदार है कि कर्नाटक में यूपी-बिहार से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गई जबकि वहां की आबादी कर्नाटक से काफी ज्यादा है. यह काफी उपयुक्त है कि पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन ही ऐसा हुआ है जिन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई की बागडोर संभाल रखी है.

17 सितंबर को हुए वैक्सीनेशन के बाद राज्य में सितंबर में तक कुल 87 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. जबकि राज्य में कुल 5.12 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. हमें विश्वास है कि नवंबर के अंत में राज्य के सभी लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा.

असम व बंगाल के आंकड़े

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 3,97,086 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक 4.88 करोड़ योग्य लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई है, राज्य में 1.41 करोड़ ऐसे लोग हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों खुराक दी गई है. वहीं, पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर असम में 7,09,524 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज दी गई.

दिल्ली, हरियाणा व अन्य राज्यों के आंकड़े

COWIN डैशबोर्ड के मुताबिक 17 सितंबर को हरियाणा में 3,73,712 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं, राजधानी दिल्ली में 1,52,913 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.गोवा में 16,419 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. हिमाचल प्रदेश में 62,585, जम्मू-कश्मीर में 1,15,517, झारखंड में 96,313, केरल में 3,89,064, पंजाब में 2,02,552, राजस्थान में 13,18,348, मध्य प्रदेश में 26,91,877, और तमिलनाडु में 2,52,343 वैक्सीन डोज दी गई.

Related Articles

Back to top button