ज्ञान भंडार

शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का अड़ंगा, दान करें ये 5 फल, चंद्र दोष होगा दूर; बढ़ेगी सुख-समृद्धि

नई दिल्ली : : आज 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है और आज 2023 का अंतिम चंद्र ग्रहण भी लगेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाएगा. इस वजह से शरद पूर्णिमा की रात आप खीर बनाकर खुले आसमान के नीचे नहीं रख पाएंगे क्योंकि ग्रहण और सूतक के प्रभाव से वह खीर दूषित हो जाएगी.

शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की किरणें अमृत के समान गुणों वाली मानी जाती हैं, इसलिए खीर को खुले में रखते हैं ताकि चंद्रमा की किरणें उसमें पड़ें और वह अमृत के समान हो जाए. शरद पूर्णिमा पर आप खीर नहीं रख सकते हैं तो परेशान न हों. यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष है या फिर चंद्रमा कमजोर है तो सूतक काल के प्रारंभ से पहले ही 5 फलों का दान कर दें, उससे चंद्र देव खुश होंगे और आपको लाभ होगा.

शरद पूर्णिमा की तिथि 28 अक्टूबर को प्रात: 04:17 बजे से लेकर देर रात 01 बजकर 53 मिनट तक है. वहीं चंद्र ग्रहण देर रात 01:06 बजे से 02:22 एएम तक है. इसका सूतक काल 28 अक्टूबर को दोपहर 02:52 पीएम से शुरू हो जाएगा और चंद्र ग्रहण के खत्म होने के साथ समापन हो जाएगा.

शरद पूर्णिमा पर कब करें दान
शरद पूर्णिमा के दिन आप दोपहर 02:52 बजे से पहले स्नान, दान और पूजा पाठ कर सकते हैं. उसके बाद से चंद्र ग्रहण का सूतक काल शुरू हो रहा है.

पूर्णिमा के दिन चंद्रमा सभी कलाओं से युक्त होता है. उस दिन आप चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं का दान करके अपनी कुंडली के चंद्र दोष को दूर कर सकते हैं. इस दान से आपका चंद्रमा भी मजबूत होगा. शरद पूर्णिमा के अवसर पर सूतक काल से पहले आप केला, अंगूर, सेव, अमरूद और शरीफा का दान करें. इन फलों के दान से चंद्रमा मजबूत होगा. जिनकी कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है, उसके जीवन में सुख, समृद्धि, मानसिक शांति होती है. मन स्थिर रहता है.

5 फलों के अलावा आप शरद पूर्णिमा पर इत्र, खीर, सफेद वस्त्र, मोती, चांदी का चंद्रमा, चांदी, चांदी का सिक्का, शक्कर, चावल, दूध, सफेद फूल आदि का भी दान कर सकते हैं. इस दान से कुंडली का चंद्र दोष दूर हो सकता है.

शरद पूर्णिमा को सुबह में स्नान और दान के बाद आप चंद्र देव के बीज मंत्र का जाप कर सकते है. चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करने से भी कुंडली का चंद्र दोष दूर होगा. चंद्रमा का बीज मंत्र ओम सों सोमाय नम: है.

Related Articles

Back to top button