डायन होने के शक में भतीजे ने की चाची की हत्या, मध्य प्रदेश के मंदसौर की घटना
भोपाल: मध्यप्रदेश के मंदसौर में अंधविश्वास के चलते एक महिला बालीबाई की हत्या का मामला सामने आया है. 40 वर्षीय महिला की हत्या उसी के भतीजे विष्णु ने डायन होने के शक में कर दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली है. पुलिस आरोपी भतीजे की तलाश में जुटी है.
शामगढ़ थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के बीच एक लड़की की बीमारी को लेकर तनाव था. परिजनों को शक था कि पीड़ित की चाची ही डायन है जिसके कारण लड़की बीमार रहती है. इसी के चलते विवाद हुआ और 22 वर्षीय भतीजे ने अपनी 40 वर्षीय चाची की तलवार से हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी भतीजे की तलाश कर रही है.
शामगढ़ तहसील के नारिया खुर्द गांव में सुबह के समय एक दर्दनाक खबर आई की भतीजे विष्णु ने उसकी काकी की तलवार मारकर हत्या कर डाली. ग्रामीणों के मुताबिक, हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है तो वहीं थाना प्रभारी के अनुसार बताया गया कि मृतिका को डायन होने का अंधविश्वास हत्या की वजह है. हत्या भतीजे विष्णु ने तलवार से की.
इतना ही नहीं, आरोप है कि विष्णु ने चाची के बेटे गोविंद को भी मारने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. महिला के पति रामनारायण की मृत्यु कई समय पहले हो चुकी थी. गोविंद महिला की इकलौती संतान है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर शव पुलिस को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई है.