अमरोहा में 55 गायों की मौत से हड़कंप, ‘ताहिर’ पर FIR, सीएम योगी ने कहा – दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
अमरोहा : यूपी के अमरोहा में 50 से ज्यादा गायों की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है और पशुधन मंत्री धरम पाल सिंह को घटनास्थल जाने का निर्देश दिया है। डीएम बीके त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में बताया, ”एक गो आश्रय स्थल पर चारा खाने के बाद गायें बीमार पड़ गईं। पशुपालन विभाग के अधिकारियों और पशु चिकित्सकों को गायों का इलाज करने के लिए रवाना किया गया है।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
डीएम त्रिपाठी के मुताबिक, हसनपुर क्षेत्र में गो आश्रय स्थल के प्रबंधन ने ताहिर नामक एक व्यक्ति से चारा खरीदा था, जिसे पशुओं ने खाया और वे बीमार पड़ने लगीं। ताहिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गो आश्रय स्थल के प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से ट्विटर पर कहा गया है, ”मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अमरोहा में हुई गौवंशों की मृत्यु की खबरों का संज्ञान लेते हुए पशुधन मंत्री को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।”
सीएमओ के ट्वीट में कहा गया, ”मुख्यमंत्री जी ने अपर मुख्य सचिव, डायरेक्टर पशुधन व मुरादाबाद कमिश्नर को पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने हेतु निर्देशित किया है।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में कहा, ”जनपद अमरोहा में गायों की हुई मृत्यु अत्यंत दुःखद है। ACS व निदेशक, पशुधन तथा मण्डलायुक्त, मुरादाबाद को घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और संबंधित अधिकारियों को बीमार गायों की चिकित्सा के समुचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया है। घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”