स्पोर्ट्स डेस्क : पटियाला में जारी 60वीं इंटर स्टेट नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट में यूपी की अन्नू रानी ने 62.83 मीटर दूरी के साथ नया मीट रिकार्ड बनाया. वो ओलंपिक कोटा में 1.17 मीटर पीछे रही लेकिन रैंकिंग के चलते उन्हें ओलंपिक कोटा मिल गया है.
ओलंपिक में खेलने वाली अन्नू रानी पहली भारतीय महिला जैवलिन थ्रोअर हैं. ओलंपिक कोटा में 32वीं रैंक तक के प्लेयर्स को शामिल किया जाता है और अन्नू रानी की वर्ल्ड रैंकिंग फिलहाल 15वीं है.
वैसे महिला वर्ग में 13वीं से 32वीं रैंक तक अब किसी महिला प्लेयर के आने की संभावना नहीं है. अन्नू रानी ने इससे पहले 59.87 मीटर का मीट रिकार्ड वर्ष 2016 में हैदराबाद में बनाया था.
अन्नू रानी को रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक कोटा मिला है. पटियाला में हो रही 60वीं इंटर स्टेट नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में मेरठ की अन्नू रानी ने जैवलिन थ्रो इवेंट में 62.83 मीटर थ्रो से स्वर्ण पदक जीता. राजस्थान की संजना (52.65 मीटर) को रजत और हरियाणा की पुष्पा (52.48 मीटर) को कांस्य पदक मिला.