पंजाबराज्य

दूसरी बेटी के जन्म पर महिला को मिलेंगे एकमुश्त 6000 रुपएः डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा और भलाई के लिए विभिन्न स्कीमें चलाईं जा रही हैं।

सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत योग्य लाभार्थी महिलाओं (दूध पिलाने वाली माताओं) को दूसरे बच्चे यानि लड़की के जन्म के बाद 6000 रुपए की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अंतर्गत, पहले बच्चे के जन्म के लिए 5000 रुपए की वित्तीय सहायता गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं को दी जाती है।

उन्होंने बताया कि लड़की के जन्म के बाद 6000 रुपए की वित्तीय सहायता देने से बच्चियों के घट रहे जन्म समय लिंग अनुपात में सुधार होगा। जन्म से पहले लिंग चयन किए जाने वाली प्रथा को भी रोकने में सहायता मिलेगी। दूध पिलाने वाली माताओं की सेहत में सुधार होगा और बच्चे के पोषण सम्बन्धी तंदुरुस्ती में सुधार करने में मदद मिलेगी।

कैबिनेट मंत्री ने कहाकि इस स्कीम के अंतर्गत 6000 रुपए का लाभ सीधा लाभार्थियों के बैंक अथवा डाकखाने खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। यह लाभ लेने के लिए पंजाब के सभी आंगनबाड़ी सेंटरों में आंगनबाड़ी वर्करों की तरफ से फार्म भरे जाते हैं। यह लाभ प्राप्त करने के लिए हर लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना और आधार कार्ड का बैंक खाते के साथ लिंक होना लाज़िमी है। मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अधिकारियों को आदेश दिए कि इस योजना को पारदर्शी और कुशलता पूवर्क ढंग से पूरा किया जाए।

Related Articles

Back to top button