राज्यहरियाणा

जिस दिन हमारी सरकार बनेगी, पंजाब से एसवाईएल का पानी लेकर रहेंगे: अभय चौटाला

कुरुक्षेत्र: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को कहा कि राज्य में इनेलो की सरकार बनने पर पंजाब सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) का पानी लेकर रहेंगे। चौटाला ने कहा कि हमने केवल एसवाईएल की लड़ाई नहीं लड़ी, हमने चाहे कांग्रेस की सरकार थी, या अब भाजपा की सरकार है, हमेशा सरकार के गलत फैसलों का डटकर विरोध किया है। एसवाईएल के लिए हमने उच्चतम न्यायालय तक लड़ाई लड़ी और जीत कर आये।”

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आज उच्चतम न्यायालय में जाने के बजाय बैठक करके उस मामले को उलझाना चाहती है। उन्होंने कहा,“ पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ इस मुद्दे पर बात करने की जरूरत नहीं है। न्यायालय का फैसला हरियाणा के पक्ष में आ चुका है, उसे लागू करवाया जाना चाहिए। अगर पंजाब सरकार उच्चतम न्यायालय का फैसला नहीं मानती है, तो अवमानना का नोटिस दो । अपने आप सुप्रीम कोर्ट सख्त निर्णय लेगी। ”

चौटाला ने कहा, “ एसवाईएल के लिए हम कोई भीख थोड़े मांग रहे हैं, ये हमारा हिस्सा है। शाह आयोग की रिपोर्ट को लागू करना पड़ेगा। जिस दिन हमारी सरकार बनेगी एसवाईएल का पानी पंजाब के गले में अंगूठा डाल कर लेंगे।” कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) पेपर की तारीख के संबंध में चौटाला ने कहा कि हमने सरकार को लिखा है कि तारीख गलत तय की है, इसको आगे किया जाये। 27 तारीख को तीज का दिन है। हरियाणा का बड़ा पर्व है। खाद की किल्लत पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि खाद पोर्टल पर मिलेगी, जो सही नहीं है।”

उन्हाेंने कहा कि इनेलो पार्टी छोड़कर गए लोग 25 सितंबर को चौ. देवीलाल के जन्मदिवस पर वापस पार्टी में शामिल होंगे। इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी के अलग होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी से आम आदमी किनारा करेगा। हरियाणा में आम आदमी ने इनसे किनारा कर लिया, अब पंजाब में भी कर लेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस, ये तीनों पार्टियां पंजाब में एसवाईएल के मुद्दे पर एक हो जाती हैं और हरियाणा में उनका विरोध करती हैं। आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल खुद को हरियाणा का बेटा बताते हैं, मगर पानी नहीं देते है। हरियाणा के लिए आम आदमी पार्टी सबसे घातक पार्टी है।

Related Articles

Back to top button