राज्यराष्ट्रीय

राष्ट्रपिता गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी का हिन्दुत्ववादियों पर तंज- एक हिन्दुत्ववादी ने ही मारी थी उन्हें गोली

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए हिन्दुत्व का एजेंडा चलाने वालों पर बड़ा निशाना साधा है। जी हाँ, आज उन्होंने लिखा है कि एक हिन्दुत्ववादी ने ही तो गांधी जी को गोली मारी थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, “सभी हिन्दुत्ववादियों को लगता है कि अब गांधी जिंदा नहीं हैं लेकिन वो आज भी जिंदा हैं।”

इस बाबत राहुल ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, “एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे।।जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!#GandhiForever

गौरतलब है कि कि 30 जनवरी, 1948 को शाम 5 बजकर 17 मिनट पर नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वो नई दिल्ली के बिड़ला हाउस में अपनी दैनिक प्रार्थना के लिए जा रहे थे। उसी दौरान नाथूराम गोडसे ने वहां पहुंचकर पहले बापू के पैर छुए फिर उनके साथ खड़ी महिला को धक्का देकर हटाया और अपनी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल से एक बाद के एक तीन गोली मारकर उनकी मौके पर ही हत्‍या कर दी थी।

हालाँकि इस पहले भी राहुल गांधी हिन्दू और हिन्दुत्व में अंतर बताते रहे हैं। पता हो कि, राहुल गांधी ने पिछले साल दिसंबर में जयपुर में महंगाई के खिलाफ एक रैली में कहा था, ”दो शब्दों का कभी भी एक मतलब नहीं हो सकता। हर शब्द का अलग मतलब होता है। एक हिन्दू , दूसरा हिन्दुत्ववादी। मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुवादी नहीं हूं। महात्मा गाँधी- हिन्दू थे, लेकिन गोडसे – घोर हिन्दुवादी।”

Related Articles

Back to top button