पटनाः बिहार के मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary) ने सीट शेयरिंग (Seat Sharing) पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग जल्दी होता तो अच्छा होता। वहीं, जेडीयू-आरजेडी के रिश्तों के बीच खटास होने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि नाराज कौन है ये आप लोग से ही पता चलता है। हमारी पार्टी में न कोई नाराज है न किसी तकलीफ में है। चीजें जल्दी तय हो ये अच्छी बात होती है। सीट शेयरिंग जल्दी होता तो अच्छा होता। सबलोग लगे हैं। हमारे गठबंधन में कोई नाराज नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन का स्वरूप अलग है। आरजेडी के साथ कांग्रेस और वामपथी के साथ समझौता था वो पहले से साथ है। उन लोग का हो गया होगा। हमारी पार्टी अभी करपुरी जी की कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं।
“जेडीयू किसी पद की आकांक्षी नहीं”
आरजेडी के विधायक और पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र का कहना है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के आशीर्वाद से आज नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री हैं। इसको लेकर विजय चौधरी ने कहा कि हमारा गठबंधन सब के साथ है। लालू जी की पार्टी के साथ हमारा गठबंधन हुआ है। संयोजक को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी बात आप गंभीरता से नहीं लेते। हमलोग शुरू से कह रहे है कि हमें कोई पद नहीं चाहिए। जेडीयू किसी पद की आकांक्षी नहीं है।
एक सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश जी की भूमिका इंडिया गठबंधन में क्या है वो पूरे देश के लोग जानते हैं। उन्ही के द्वारा इसकी शुरुआत हुई है। इतने के बाद उनकी भूमिका क्या जानना। हर आदमी इनकी भूमिका जानता है।