राज्यराष्ट्रीय

आफताब की निशानदेही पर ऑपरेशन! मैदान गढ़ी के झील में फेंका था श्रद्धा का सिर, तालाब खाली करा रही पुलिस

नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walkar) हत्याकांड मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) रात दिन एक कर रही है। अब पुलिस इस मामले में महरौली के जंगल के एक छोर पर एक तालाब को खाली करा रही है। सूत्रों की मानें तो आफताब ने श्रद्धा की सिर इसी सील में फेंका था। पुलिस ने रविवार को दिल्ली नगर निगम की मदद से दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके के तालाब को खाली कराने का काम शुरू कर दिया है। यह पानी नगर निगम के टैंकरों से पानी भरकर ले जाया गया। यह तालाब काफी बड़ा है, जिसमें करीब 15-20 फुट तक गहरा आंका जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी आफताब की निशानदेही पर पुलिस ने तालाब खाली कराने का कदम उठाया है। बताया यह भी जा रहा है कि, इसी तालाब के पास के जंगल से पुलिस को कई बॉडी पार्ट्स बरामद हुए हैं। हालांकि, अभी तक उनकी जांच नहीं की गई है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की टीम ने शनिवार सुबह आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर मेटल डिटेक्टर के साथ गुरुग्राम गई थी। पुलिस ने कई घंटे डीएलएफ फेज-2 के खाली प्लॉट और जंगलों की खाक छानी। लेकिन पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला।

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि, चूंकि छतरपुर पहाड़ी इलाके से जंगल बेहद नजदीक है, ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के ज्यादातर टुकड़ों को महरौली के जंगल में ठिकाने लगाया हो। इसी वजह से पुलिस का फोकस महरौली इलाके में ज्यादा है। शनिवार सुबह 20-25 जवानों की टीम ने महरौली के जंगलों में जाकर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वहां से भी पुलिस को कुछ नहीं मिला। पुलिस अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद कर चुकी है, जिनमें ज्यादातर कंकाल के अवशेष हैं। हालांकि महरौली और दिल्ली के अन्य हिस्सों और गुरुग्राम के जंगलों में तलाशी अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button