रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नारायपुर जिले से आए लोगों को उनके गांव तक वापस भेजने के लिए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा आरटीओ रायपुर एवं आरटीओ कांकेर के माध्यम से बस की व्यवस्था कराके सभी ग्रामीण को सकुशल उनके गृह ग्राम तक पहुंचाया गया है। इसके लिए 26 अक्टूबर को 4 बस और 27 अक्टूबर को 05 बस आरटीओ के माध्यम से व्यवस्था कर ग्रामीणों को उनके गांव तक भेजा गया है।
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को कांकेर जिले के विभिन्न गाँव के लोग अपने गाँव को नारायणपुर जिले में शामिल करने की माँग को ले कर रायपुर आए थे। ये ग्रामीण अपने ग्राम से रायपुर तक पैदल और विभिन्न माध्यम से पहुँचे थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल को इस सम्बंध में सूचना मिलने पर तत्काल ही रायपुर कलेक्टर को निर्देशित किया गया की पैदल आए ग्रामीणजनो के उनके घर पहुँचने के लिए व्यवस्था की जाए।