देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभाग अपने स्तर से विशेष कार्यक्रम और जनकल्याणकारी पहलें भी कर रहे हैं। जिनमें जनजागरूकता अभियान एवं शिविरों का आयोजन प्रमुख रूप से शामिल है। राज्य सरकार का लक्ष्य रजत जयंती समारोह को जनभागीदारी से सार्थक बनाना है।
इसी क्रम में साईबर कोषागार, देहरादून में दिनांक 3 नवंबर 2025 से दिनांक 9 नवंबर 2025 तक पेंशन जागरूकता शिविर के आयोजन किए जा रहे हैं। दिनांक 3 नवंबर को पेंशन स्वीकृति पारिवारिक पेशन प्रारम्भ करने में आने वाली व्यावहारिक कठिनाईयों एवं परेशानियों को दूर करने हेतु जागरूक अभियान चलाया जाएगा। वहीं 4 नवंबर को पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल माध्यम से जमा करवाने के सम्बन्ध में जानकारी / जागरूकता /प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

दिनांक 5 नवंबर को पेंशनरों को आयकर सम्बन्धी जानकारी प्रदान करना एवं दिनांक 6 नवंबर को पेंशनरों को राज्य स्वास्थ्य योजना एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियों प्रदान किया जाना / स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनरों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 7 नवंबर को पुलिस विभाग एवं बैंकों के सहयोग से कार्मिको/पेशनरों को साईबर धोखाधडी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम/पेशनरों हेतु पेंशन हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाएगा।
साईबर कोषागार, देहरादून में 8 नवंबर को 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की “Door step” सुविधा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा आयोजित होगी एवं दिनांक 9 नवंबर को जनपद स्तर पर कार्यरत विभिन्न आहरण वितरण अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न देयकों एवं पेंशन प्रपत्रों में पायी जाने वाली कमियों/ त्रुटियों के सम्बन्ध में चर्चा एवं समाधान किया जाएगा।
राज्य स्थापना की रजत जयन्ती पर कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में कौशल एव रोजगार महोत्सव, 2025 का आयोजन दिनाक 6 नवम्बर, 2025 को जनपद देहरादून के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (युवक), निरंजनपुर, माजरा में किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें प्रदेश भर से हजारों युवा प्रतिभाग करेंगे। इस महोत्सव में सैक्टोरियल पंडाल एवं विभागीय प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।
सैक्टोरियल पण्डाल में उद्योग विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, पर्यटन विभाग, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग, उद्यान विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के विवरण का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। सैक्टीरियल पण्डालो में विभाग से सम्बन्धित विशेष उपलब्धियों के बारे में युवाओं को बताया जाएगा। साथ ही इन पंडालों में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों / संस्थाओं को भी बुलाया जायेगा। जो युवाओं को जागरूक एवं प्रेरित करने का काम करेंगे।

विभागीय प्रदर्शिनी कार्यक्रम स्थल में राज्य सरकार के समस्त विभाग अपने विषय को ध्यान में रखते हुए विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायेंगे, जिससे युवाओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगार / स्वराजगार एवं लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रमो को जानने का अवसर मिलेगा।
 
 




