उत्तर प्रदेशराज्य
CM योगी के निर्देश पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किन्नर किरन का घर ध्वस्त

संतकबीरनगर : गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट, गिरोहबंद और समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त किन्नर किरन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गोरखपुर जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के बरदहिया बाजार में स्थित किरन किन्नर के घर को कर्क (ध्वस्त) कर दिया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई : कोर्ट के निर्देश पर गोरखपुर पुलिस ने यह एक्शन लिया। गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर मामलों में किन्नर किरन का नाम शामिल था। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। गोरखपुर पुलिस ने इस कार्रवाई को कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश देने की दिशा में एक अहम कदम बताया है।