उत्तराखंडराज्य

एसएसपी पी. रेणुका के निर्देश पर जनपद पुलिस ने धनतेरस एवं दीपावली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए किया गोष्ठी का आयोजन

पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु. पी. रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रान्तर्गत आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व के मध्य नजर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, व्यापारियों, नगरपालिका/ नगरपंचायत के प्रतिनिधियों, टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों, आतिशबाजी दुकानदारों एवं अन्य संगठनों के साथ दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत अपने अपने थाना क्षेत्र के व्यापारियों, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।

उक्त गोष्ठी में यातायात व्यवस्था, आतिशबाजी की दुकाने लगाए जाने के संबंध में चर्चा कर सुझाव लिए गए। गोष्ठी में तय किया गया कि पूर्व की भांति आतिशबाजी की दुकानें मुख्य बाजारों में न लगकर खुले मैदानों में लगाई जाएगी| जिससे कि किसी अप्रिय घटना को होने से बचा जा सके। किसी भी प्रकार की अग्नि संबंधी घटना को तत्काल रोकने/काबू करने हेतु मैदानों पर फायर टेंडर मय उपकरण फायर कर्मी तैनात रहेंगे।

साथ ही सभी से आग्रह किया गया कि दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें व आतिशबाजी सामग्री बेचने वाले व्यापारी, पटाखे बेचने हेतु नियमानुसार संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही आतिशबाजी की दुकानें लगाई जाए एवं आतिशबाजी की दुकानें लगाने वाले व्यापारी सुरक्षा के दृष्टिगत नियमानुसार आग बुझाने के उपकरण अपने साथ रखें।

Related Articles

Back to top button