नाबालिग लड़की को दिया शादी का झांसा, फिर कई बार युवक ने दिया घिनौने इरादों को अंजाम
गरियाबंद: गरियाबंद जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिले के थाना पीपरछेड़ी पुलिस ने मामले में आरोपी युवक सुरेंद्र साहू उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में जेल भेजने की कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिजनों ने नाबालिक लड़की को 25/07/2021 को बिना बताए घर से कहीं चली जाने की घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज की थी। मामले में थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर द्वारा संज्ञान में लेकर पतासाजी करने पर पता चला कि ग्राम फुलबहरा निवासी सुरेन्द्र साहू के साथ नाबालिक का प्रेम प्रसंग है, जिसे आरोपी सुरेन्द्र साहू द्वारा बहला-फुसला व शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया था।
उसने नाबालिक से जानते हुए भी कई बार शारिरीक संबंध बनाए। वहीं पुलिस ने मामले में अपराध सदर धारा 363, 366, 376(2)(ढ) भादवि, 6 पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।