राजनीतिराज्य

गठबंधन के सवाल पर बोले टीवीके उप महासचिव, कहा- अफवाहों पर विश्वास न करें

नई दिल्ली : तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच पार्टियों का नाम अलग-अलग राजनीतिक दलों के साथ जोड़ा जा रहा है। इसपर तमिलगा वेट्ट्री कजगम के उप महासचिव राजमोहन ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया में टीवीके को विभिन्न राजनीतिक दलों से जोड़ने वाली खबरें फैलाई जा रही हैं। इसके साथ ही गठबंधन की अफवाहें भी चल रही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये सभी दावे पूरी तरह से झूठे, निराधार और बिना किसी सबूत के हैं। जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पार्टी के रुख और निर्णयों के संबंध में आधिकारिक घोषणा होने तक ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें।

Related Articles

Back to top button