बिहार मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल पर BJP बोली- सरकार में सब कुछ ठीक नहीं, सत्ता में रहने के लिए कुर्बानी दे रहे लालू-तेजस्वी
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार रात अपने मंत्रिमंड (Cabinet) में फेरबदल करते हुए अपने सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तीन मंत्रियों के विभाग बदल दिए। मंत्रियों के विभाग में हुए बदलाव के बाद कई तरह की सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है।
नितिन नवीन ने आगे कहा कि शिक्षा मंत्री और राजस्व मंत्री को लेकर मुख्यमंत्री पहले से नाराज चल रहे थे। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सनातन पर लगातार सवाल उठा रहे थे। वहीं शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चेहरे को साफ किया है। भाजपा विधायक ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी सत्ता में बने रहने के लिए कोई भी कुर्बानी दे रहे हैं।
बता दें कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अभी तक गन्ना उद्योग और राजस्व एवं भूमि संसाधन विभाग संभालने वाले आलोक मेहता को राज्य का नया शिक्षा मंत्री बनाया गया। राजस्व और भूमि संसाधन विभाग ललित कुमार यादव को सौंपा गया है, जो जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अपनी मौजूदा जिम्मेदारी को भी संभालते रहेंगे। विभिन्न मुद्दों पर विवादास्पद बयान देने के अलावा चंद्रशेखर का शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. के. पाठक के साथ कथित रूप से मनमुटाव था।