स्पोर्ट्स डेस्क : केएल राहुल (84 रन, 214 गेंद, 12 चौके), व रविंद्र जडेजा (56 रन, 86 गेंद, 8 चौके, 1 छक्के) की पारी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन बारिश की वजह से 49.2 ओवर का खेल हो पाया. भारतीय टीम ने पहली पारी में 278 रन बनाये और उसे पहली पारी के आधार पर 95 रन की बढ़त मिली.
जवाब में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक बिना विकेट गिरे 25 रन बना लिए जिससे भारत के पास 70 रन की बढ़त है. भारत की पहली पारी में राहुल ने 84, जडेजा ने 56 और बुमराह ने 28 रन बनाये. रवींद्र जडेजा ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे किये. वो भारत के केवल पांचवें ऐसे क्रिकेटर हुए जिनके नाम टेस्ट में 2 हजार से अधिक रन और 200 से अधिक विकेट है. इस पारी से पहले जडेजा ने 1985 रन बनाये थे.
उनसे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन ये रिकॉर्ड बनाया हैं. आज लंच के बाद के खेल में बारिश ने पहली बार बाधा डाली और अंपायरों ने टी-टाइम जल्दी लिया. इसके बाद जब दोबारा खेल हुआ तो 1 बॉल के बाद ही बारिश दोबारा से शुरू हो गयी. भारतीय टाइमिंग के मुताबिक, रात 9:30 बजे खेल शुरू हुआ.
इस बार 2 गेंद के बाद बारिश ने मैच रोक दिया और आगे खेल नहीं हो सका. वैसे पहली पारी में राहुल और रोहित के अलावा सभी बल्लेबाज विफल रहे. मिडिल ऑर्डर में कप्तान विराट शून्य, चेतेश्वर पुजारा 4 रन और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के लिए अंतिम तीन विकेटों की साझेदारी में 73 रन बने.
इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने 85 रन देते हुए पांच विकेट झटके. जेम्स एंडरसन ने 54 रन देते हुए चार विकेट झटके. जेम्स एंडरसन इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर तीसरे पायदान पर आ गए है. एंडरसन के 621 विकेट हुए हैं.
कुंबले ने 619 विकेट लिए थे. वैसे तीसरे दिन के खेल में बारिश ने दो बार बाधा डाली. दूसरे दिन बारिश की वजह से केवल 33.4 ओवर ही मुमकिन हो पाए थे और दूसरे दिन का खेल तीन बार रोका. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट झटके. ओली रॉबिन्सन को 1 विकेट मिला. रहाणे रन आउट हुए. एक टाइम बिना विकेट गिरे 97 रन बना चुके भारत के 15 रन बनाने में 4 विकेट गिरे.
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इंग्लैंड टीम को 183 रन पर ऑल आउट किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने सबसे अधिक 64 रन बनाये. इंग्लैंड के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए थे.