देहरादून: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के कुशलक्षेम की कामना भी की है। श्री मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात की और स्थिति के संबंध में जानकारी ली।
प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया है कि ज़रूरतमंदों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। एक्स पर पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा- “उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बादल फटने और उसके बाद भूस्खलन की घटना को लेकर उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन ने कहा है कि इस नंबर के जरिए बातचीत की जा सकती है और अपनों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। ये नंबर 01374-222126, 222722, 9456556431 हैं।
रेस्क्यू में जुटीं सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम
बादल फटने और भूस्खलन की घटना के तत्काल बाद सेना की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं। सेना के करीब 150 जवान लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं। इसके साथ-साथ आसपास के जिलों में मौजूद एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमों को भी घटनास्थन के लिए रवाना किया जा रहा है।