मध्य प्रदेशराज्य

प्रदेश में 200 गांवों के डूबने की कगार पर, विदिशा में हालात बेकाबू, एयरफोर्स ने 2100 लोग सुरक्षित निकाले

भोपाल : प्रदेश में पिछले 48 घंटे में हुई भारी वर्षा से कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना जिले में उफान पर आई बेतवा नदी ने कहर बरपा दिया। 200 से ज्यादा गांव बाढ़ से घिर गए। विदिशा जिले में राहत व बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ मंगलवार को सेना को मोर्चा संभालना पड़ा। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा व राजगढ़ जिले में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया और विदिशा के छोटी चिरावदा व बिचकावली गांव में बोट से पहुंचे। इन गांवों में 200 से अधिक लोग फंसे हुए थे।

यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को समुचित मदद के साथ ही नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया और दो परिवारों को अपनी बोट पर साथ लेकर लौटे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अपने जीवन में भोपाल और आसपास बेतवा व नर्मदा बेसिन में ऐसी वर्षा नहीं देखी। हमने दो दिन में 4300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था और रेस्क्यू कर 2100 से ज्यादा लोग निकाले गए हैं। विदिशा जिले के अलग गांवों से सेना के हेलिकाप्टरों से 50 लोगों को एयरलिफ्ट कराया गया।

Related Articles

Back to top button