जीवनशैली

इस न्यू ईयर पर अपने पार्टनर को दें ऐसा गिफ्ट, जो रिश्तों में बढ़ा दे प्यार की मिठास, जाने आइडियाज !

पहले के समय में न्यू ईयर के मौके पर लोग ग्रीटिंग्स देकर सबको नए साल की बधाई दिया करते थे, लेकिन नए समय के साथ न्यू ईयर विश करने का तरीका भी बदल गया है. आज के समय में लोग अपने प्रियजनों को कार्ड की बजाय गिफ्ट्स देते हैं. अब चूंकि साल 2022 आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. बाजारों में नए साल की रौनक नजर आने लगी है और गिफ्ट्स की दुकानों पर गिफ्ट्स की भरमार है.

अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, या शादीशुदा हैं, तो इस मौके पर अपने पार्टनर को खास तोहफा देकर आप अपने रिश्तों में प्यार की मिठास को बढ़ा सकते हैं. यहां जानिए कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज के बारे में जो आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे.

ट्रैवल बुक
अगर आप अपने पार्टनर के साथ अक्सर घूमने जाते रहते हैं तो अलग अलग ट्रिप की तमाम फोटोज लेकर ट्रैवल बुक तैयार करके दे सकते हैं. इसके अलावा आपने बीते साल में जो भी पल अपने पार्टनर के साथ बिताए हैं, उन पलों को एक वीडियो या फोटोज के माध्यम से तैयार करवाकर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं. ये एवरग्रीन गिफ्ट है, जो आपके पार्टनर को बहुत पसंद आएगा.

कैलेंडर
आप चाहें तो अपने पार्टनर को टेबल कैलेंडर बनवाकर भी गिफ्ट कर सकते हैं. इस कैलेंडर के हर पेज पर आपकी और पार्टनर की खूबसूरत तस्वीर होगी. इसे आपका पार्टनर अपने वर्कप्लेस पर रख सकते हैं. हर कोई उनके इस गिफ्ट को देखकर तारीफ करेगा.

गैजेट्स
गैजेट्स सभी को पसंद होते हैं. ऐसे में आप न्यू ईयर के मौके पर अपने पार्टनर को स्मार्ट वॉच, मोबाइल आदि कोई गैजेट दे सकते हैं. इसके अलावा आप अपने पार्टनर को एक ऐसी डायरी गिफ्ट कर सकते हैं, जिसके हर पन्ने में वॉटर मार्क की हुई उनकी और आपकी तस्वीर हो.

गिफ्ट वाउचर
कोरोना के समय में बाहर घूमना तो ज्यादा संभव नहीं है. लेकिन आप अपने पार्टनर को ऐसे गिफ्ट वाउचर जरूर दे सकते हैं, जिन्हें यूज करके वो अपनी पसंदीदा शॉपिंग कर सकें. इसके अलावा अगर गिफ्ट पत्नी को देना है तो आप उन्हें सैलून का कोई पैकेज भी गिफ्ट कर सकते हैं.

टूर पैकेज
घूमने का शौक किसे नहीं होता. इसके लिए आप अपने पार्टनर को घूमने का टूर पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं. पैकेज ऐसा गिफ्ट करें जो सालभर में कभी भी अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल किया जा सके. ताकि जब हालात सामान्य हों, तब इसको यूज किया जा सके.

Related Articles

Back to top button