टॉप न्यूज़राज्य

केरल में एक बार फिर 30 हजार से ज्यादा नए केस, बीते 24 घंटे में 181 लोगों की मौत

Kerala Corona Update: केरल में एक बार फिर बुधवार को कोरोना के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,196 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,83,494 हो गई. वहीं, 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,001 पर पहुंच गई. राज्य में लगातार पांच दिनों तक दैनिक नए मामलों की संख्या 30 हजार से कम रहने के बाद आज एक बार फिर वह 30 हजार को पार कर गई.

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,71,295 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण दर घटकर 16 फीसद के नीचे चली गई थी जो बुधवार को बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गई. राज्य में अब तक 3,28,41,859 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 27,579 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 40,21,456 हो गई. राज्य में कोविड-19 के फिलहाल कोरोना के 2,39,480 एक्टिव मरीज हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, त्रिशूर जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,832 नए मरीज सामने आए. इसके बाद एर्णाकुलम में 3,611, कोझिकोड में 3,058, तिरुवनंतपुरम में 2,900, कोल्लम में 2,717, मलप्पुरम में 2,580, पलक्कड़ में 2,288, कोट्टयम में 2,214, अलाप्पुझा में 1,645, कन्नूर में 1,433, इदुक्की में 1,333 और पथनमथिट्टा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,181 नये मामले सामने आए. केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 6,08,228 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 32,817 लोग अस्पतालों में हैं.

Related Articles

Back to top button