अन्तर्राष्ट्रीय

कभी थे अफगानिस्तान के IT मिनिस्टर, आज जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी को हैं मजबूर

काबुल: अफगानिस्तान में इन दिनों अफरा-तफरी का माहौल है. तालिबान का कब्जा होने के बाद लोग देश छोड़कर बाहर जाने के लिए कोशिशें कर रहे हैं. केवल आम लोग ही नहीं मंत्री और नेता भी देश छोड़कर बाहर जा रहे हैं. एक साल पहले तक अफगानिस्तान में काबिज सैयद अहमद शाह सादात बड़े मंत्री थे. लेकिन आज वह जर्मनी में एक पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहे हैं.

2020 तक अहमद शाह सादात कम्युनिकेशन और आईटी मिनिस्टर थे. लेकिन वह 2020 में अफगानिस्तान छोड़कर जर्मनी आ गए. वह जर्मनी के Leipzig शहर में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह डिलीवरी बॉय के कपड़ों में नजर आ रहे हैं.

सादात 2018 में अफगानिस्तान में कम्युनिकेशन मिनिस्टर बने थे. लेकिन 2020 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वह अफगानिस्तान छोड़कर जर्मनी आकर रहने लगे. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ मतभेदों की वजह से इस्तीफा दिया था. हालांकि जर्मनी में उन्हें पैसों की तंगी की वजह से पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय का काम करना पड़ रहा है. वह साइकिल पर घर-घर जाकर पिज़्ज़ा डिलीवरी करते हैं.

अशरफ गनी के पास दो मास्टर्स की डिग्री है. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री हासिल की. सादात जर्मनी में अपने परिवार के साथ बेहद सादगी से जिंदगी जी रहे हैं. लेकिन वह अपने परिवार के साथ जर्मनी में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button