उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

यूपी में एक करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार!

  • प्रधानमंत्री 26 जून को करेंगे योजन की शुरुवात
  • 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से की इस योजना में यूपी के 31 जिलों को मिलेगा लाभ 

लखनऊ: वतर्मान समय में देश विषम परिस्थियों से गुजर रहा है। रोजी-रोटी का सवाल आज सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों का सम्पूर्ण ध्यान कामगारों व श्रमिकों को रोजी-रोटी देने की है। इसी बीच राहत भरी खबर केंद्र सरकार ने दी। दरअसल प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, जिसको मूर्त रूप 26 जून को दिया जायेगा।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 जून को करोड़ों श्रमिकों को रोजगार देने की शुरुवात करेंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश के एक करोड़ मजदूरों व श्रमिकों को सीधे रोजगार मिलेगा। 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से की इस योजना में 116 जिले शामिल हैं में जिसमें उत्तर प्रदेश के 31 जिले शामिल हैं।

प्रधानमंत्री की इस पहल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर सराहा। विगत रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय से वर्चुअल जन संवाद की पहली रैली को संबोधित करते कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता ने भारत को कोरोना संकट से बचाया है। ये पूरी दुनिया के सामने एक उदाहरण है।

सीएम योगी ने कहा कि भारत और अमेरिका में कोरोना का संक्रमण एक साथ फैला था, दोनों देशों की तुलना यदि आबादी के लिहाज की जाए तो आप देखेंगे कि इस संक्रमण से भारत में अब तक 12 हजार मौतें हुई हैं, वहीं अमेरिका में 1 लाख 20 हजार लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में कोरोना संकट के दौरान बड़े-बड़े उपद्रव हो रहे हैं।  लोग सड़कों पर उतर रहे हैं।  सरकार की नीतियों की खिलाफत कर रहे हैं। वहीं भारत की 135 करोड़ की जनता पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है।

प्रदेश में 90 लाख लोगों को मिला रोजगार

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, उनका परिणाम है कि काफी हद तक कोरोना को नियंत्रित करने में हम सफल हुए। केंद्र और प्रदेश सरकार ने गरीब और कल्याणकारी योजनाओं को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 4 लाख किसानों को डीबीटी की माध्यम से 2 हजार रुपये प्रतिमाह 3 महीने तक दिए गए। जनधन खाते वाली महिलाओं के खाते में 500 रुपये प्रतिमाह देने का कार्य किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलॉक की कार्यवाही के बाद हम लोग प्रदेश में लगभग 90 लाख लोगों को रोजगार के साथ जोड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान प्रारंभ किया गया है, इसके तहत 1 करोड़ 25 लाख लोग एक साथ प्रदेश में सेवायोजन, रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त करने की स्थिति में रहेंगे।

Related Articles

Back to top button