वनडे रैंकिंग : विराट और रोहित टॉप टू में, टॉप टेन में सिर्फ दो इंडियन
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती थी जिसमे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतिम दो वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 89 और 63 रन बनाये थे जिसके चलते वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले और रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर बने हुए हैं. इसमें टॉप टेन में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज है.
बताते चले कि रैंकिंग के टॉप टेन में भारत के दो, पाकिस्तान के एक, न्यूजीलैंड के दो, ऑस्ट्रेलिया के दो, दक्षिण अफ्रीका के दो और इंग्लैंड का एक खिलाड़ी है. इस बारे में आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली 870 अंकों के साथ टॉप पर हैं.
वही ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे चोटिल होकर भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा (842) अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं. इसके बाद पाकिस्तान के बाबर आजम (837) तीसरे और न्यूजीलैंड के रोस टेलर चौथे पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई वनडे कप्तान आरोन फिंच वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन से अब 5वें पायदान पर आ गये हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।