स्पोर्ट्स

वनडे सीरीज : शिखर धवन पर होगी सबकी निगाह, ऐसे हो सकती है दोनों टीमें

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 और टी-20 सीरीज में 3-2 जीत दर्ज की है . अब दोनों टीमों के बीच 23 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला जायेगा.

इस वनडे सीरीज में बल्लेबाज शिखर धवन पर सबकी नजर टिकी होगी जो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के एक मैच में खेले थे वैसे धवन के लिए ये वनडे अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा और संभावना है कि रोहित के साथ धवन पारी का आगाज करेंगे.

दरअसल भारत के पास टॉप ऑर्डर में कई ऑप्शन हैं. शुभमन गिल टीम में हैं वही पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडीक्कल भी जगह बनाने की कोशिश में लगे है.

रोहित ने टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वो अपनी इस लय को बरकरार रखने चाहेंगे. वनडे फॉर्मेट में धवन को अपनी पारी का संवारने का टाइम मिल जाता है और ऐसे में दिल्ली का ये बल्लेबाज लय में लौटना चाहेगा.

वही भारतीय टीम इस वर्ष के अंत में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाएगी.वैसे इस वर्ष 50 ओवरों के फॉर्मेट में बड़ा टूर्नामेंट नहीं होना है.

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अच्छी पारियां खेली और वनडे में भी वो बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे.

उन्होंने वनडे में अपना अंतिम और 43वां शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में मारा था. इसके साथ केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है.

राहुल हालांकि टॉप ऑर्डर में नहीं बल्कि मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करेंगे. वो पिछले वर्ष से मध्यक्रम में खेल रहे हैं. पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के साथ हार्दिक पांड्या के साथ निचले मध्यक्रम में भूमिका निभानी होगी.

ऐसे हालत में प्लेइंग इलेवन में मुंबई के श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच प्रतिस्पर्धा होगी. सूर्यकुमार ने टी-20 सीरीज में अपने शानदार शॉट से प्रभावित किया था.

टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे. उनके साथ शार्दुल ठाकुर को नई गेंद की जिम्मेदारी मिल सकती है. उन्होंने टी-20 सीरीज में आठ विकेट झटके थे.

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में हैं. कप्तान कोहली पहले ही कृष्णा की तारीफ किये है. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने सात मुकाबलों में 14 विकेट झटके थे.

स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को क्रुणाल पांड्या और कुलदीप यादव पर जगह मिल सकती है. हार्दिक पांड्या फिट हैं और पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि वो कितने ओवर डाल सकते हैं.

टीमें

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर

इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइल अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करेन, टॉम करेन, लियाम लिंविग्स्टोन, मैट पार्किन्सन, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोप्ले और मार्क वुड

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button