अपराधउत्तर प्रदेशहरियाणा

जहरीली शराब पीने से फरीदाबाद में एक व्यक्ति की मौत, एक की हालत गंभीर

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक अन्य की जान खतरे में है। छांयसा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

छांयसा गांव निवासी केशव ने बताया कि उनका भाई चरण सिंह 31 अक्टूबर की शाम खेत में काम करने के बाद पेट्रोल पंप पर गया था। वहां मैनेजर जसवीर के साथ उसने शराब पी। शराब पीने के बाद देर रात चरण सिंह घर पहुंचा।

अगले दिन 1 नवंबर को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई। केशव के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया कि चरण सिंह की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।

ये भी पढ़ें: कोरोना कालखंड में खास है इस साल का करवा चौथ, श्री गणेश का विशेष महत्व

उन्होंने यह भी बताया कि पेट्रोल पंप के मैनेजर जसवीर की हालत भी गंभीर है। वह भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि चरण और संजीव को शराब एनआईटी निवासी तस्कर संजीव ने उपलब्ध कराई थी। वह ऑन डिमांड शराब की तस्करी करता है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button