उत्तर प्रदेश

मथुरा में सड़क हादसे में एक श्रद्धालु की मौत, 4 अन्य घायल

मथुरा: मथुरा जिले के वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र में तिपहिया वाहन के पलट जाने से कानपुर से ब्रज आए एक श्रद्धालु की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने तिपहिया वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया व शव का पोस्टमॉर्टम कराकर देर शाम परिजनों को सौंप दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आनन्द कुमार शाही ने बताया कि कानपुर से ब्रज भ्रमण पर निकले पांच श्रद्धालु शुक्रवार को तिपहिया वाहन से मथुरा के रेलवे स्टेशन से वृन्दावन जा रहे थे तभी रास्ते में अटल्ला चुंगी के समीप वाहन के पलट जाने से वे घायल हो गये। घायलों को तुरंत वृन्दावन स्थित संयुक्त चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कानपुर के बलराम नगर निवासी प्रकट कटियार (32) को मृत घोषित कर दिया।

इस दुर्घटना में उनके चारों साथी कानपुर निवासी अनिल यादव व अनिल कुमार, बिल्हौर निवासी सत्यप्रकाश एवं फरुर्खाबाद निवासी अमन यादव घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त तिपहिया वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम मथुरा पहुंचे मृतक के परिजनों को पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button