केरल में सड़क हादसा, एक घोड़ा की मौत, दो घायल
पलक्कड़: जंगली हाथियों की आवाज सुनकर घुड़सवारी अकादमी से भागे सात घोड़ों में से तीन यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चपेट में आ गए, जिसके कारण एक की मौत हो गयी और दो घायल हो गए। सूत्रों शुक्रवार को बताया कि हाथी की दहाड़ सुनने के बाद भयभीत घोड़े सड़क पर आए और त्रिशूर तथा पलक्कड़ जिलों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मन्नुथी-वडक्कनचेरी से लगे कुथिरन सुरंग के पास वनियामपारा और मेलेचुंगथ में बुधवार की रात वाहनों की चपेट में आ गए।
घटना में लॉरी की चपेट में आने से एक घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल यात्री भी घायल हो गया, जिसे तिरिसूर सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अन्य चार घोड़ों को जनता की मदद से बचाया गया और उन्हें वापस घुड़सवारी अकादमी में लाया गया, जो पीची जलाशय के पास स्थित है। यह अकादमी कुन्नुमपुरम बाबू का है।