व्यापार

IGI एयरपोर्ट पर एक किलो सोना जब्‍त, अंडरगारमेंट्स में छिपा रखा था GOLD

नई दिल्‍ली : वैसे तो दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर आए दिन संदिग्‍ध गविधियों को रोकने के लिए गहन चैकिंग की जाती है इसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। जहां विदेश से आए दो ऐसे यात्रियों को पकड़ा गया है, जिन्‍होंने करीब एक किलो वजन वाला अंडरवियर पहना हुआ था. दरअसल, ये दोनों यात्री रियाद से आने वाली फ्लाइट XY-329 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इन दोनों यात्रियों ने बैगेज बेल्‍ट से अपना बैगेज लिया और टर्मिनल के एक कोने में जाकर खड़े हो गए.

ये दोनों यात्री लंबे समय तक टर्मिनल के एग्‍जिट गेट पर होने वाली गतिविधियों को बारीकी देखते रहे. इन यात्रियों को जब लगा कि एग्जिट गेट पर होने वाली गतिविधियां शांत हो गई हैं, तो दोनों कस्‍टम ग्रीन चैनल के रास्‍ते टर्मिनल के बाहर जाने की कोशिश में लग गए. इस बीच इनको यह नहीं पता था कि कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट की निगाह पहले ही इन पर पड़ चुकी है और वह उनके एग्जिट गेट की तरफ बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं.

ये दोनों यात्री जैसे ही कस्‍टम के ग्रीन चैनल को क्रॉस कर आगे बढ़े, एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसरों ने इनको घेर लिया. संदेह के आधार पर दोनों के सामान का एक्‍स-रे करवाया गया और फिर इनको तलाशी के लिए एआईयू रूम ले जाया गया. तलाशी के दौरान, जब एआईयू के अफसरों ने इनके अंडरवियर को हाथ से उठाया तो पाया कि उसका भार करीब एक किलो से भी ज्‍यादा है. यह बात सभी के लिए हैरान करने वाली थी.

आईजीआई एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, अंडरवियर की तलाशी में एक सीक्रेट पॉकेट के बारे में पता चला, जिसके भीतर तीन पाउच छिपा कर रखे गए थे. इन पाउच के भीतर से करीब 931.37 ग्राम गोल्‍ड पेस्‍ट बरामद किया, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 68.93 लाख रुपए है. इस बरामदगी के बाद कस्‍टम ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर इनके कब्‍जे से बरामद सोने को जब्‍त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button