शाजापुर में तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत, एक की मौत, 5 घायल

शाजापुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले (Shajapur district) में रविवार अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Road accident) हो गया। तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी जिसमें एक युवक की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। एक शख्स को गंभीर रूप से घायल होने पर इंदौर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही लालघाटी पुलिस (Lalghati Police) मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है, जिसे कानूनी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
शाजापुर जिले के सनकोटा के पास रविवार सुबह करीब 4 बजे के बीच तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय सभी यात्री सो रहे थे,और ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। सभी यात्री देवास जिले के चापड़ा के निवासी हैं। और कार से आगर जिले के नलखेड़ा स्थित बगुलामुखी माता दर्शन को जा रहे थे। घायल यात्री कुंदन ने बताया कि अचानक हुए इस हादसे का उन्हें होश भी नहीं रहा,स्थानीय लोगों ने कार से निकलकर लालघाटी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान एक युवक जिसका नाम सुमित पांचाल है उसकी मौके पर मौत ही गई थी। ओर घायलों में कुंदन, अजय, विकास और विशाल शामिल हैं। यशपाल को गंभीर हालत के चलते इंदौर रेफर किया गया है।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी के बाबू लाल डाबी ने बताया कि मृतक ओर घायल देवास जिले के रहने वाले हैं और आगर जिले में स्थित मां बगलामुखी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है, जिसे कानूनी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।