मध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

जबलपुर। बरेला थानान्तर्गत (under Barela police station) ग्राम जमुनिया में रविवार देर रात दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में घायल हुए एक बाइक सवार की उपचार के दौरान घायल की मृत्यु हो गई। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस (Police) ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

बरेला थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि बुधवार सुबह अशोक श्रीपाल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम घुघरी ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि रविवार की रात भानू महाराज जमुनिया वाले और खुशीलाल रैकवार बरेला से जमुनिया वापस आ रहे थे, जमुनिया पोल्ट्री फार्म के सामने रात लगभग 10.30 बजे संतोष श्रीपाल रोड किनारे बैठा था, उसी समय हमारी मोटर सायकल से आगे जा रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम जेड 0356 के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये संतोष श्रीपाल को टक्कर मार दिया, जिससे संतोष श्रीपाल को सिर में चोट आ गयी जिसे 108 एम्बुलेंस से इलाज हेतु मेडिकल कालेज जबलपुर भिजवाया।

सूचना मिलने पर वह मेडिकल कालेज रात 1.30 बजे पहुंचा, जहाँ उसे पता चला कि उसके भाई संतोष श्रीपाल की रात लगभग 1 बजे मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने शिकायत पर दूसरे बाइक चालक के विरूद्ध धारा 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Back to top button