दिल्ली

एक लाख बोतल अवैध शराब पकड़ी गई, चुनाव को लेकर सख्ती; अवैध पोस्टर पर भी कार्रवाई

MCD Election: एममसीडी चुनाव में अवैध शराब को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली में बीते कुछ दिनों में करीब एक लाख बोतल से अधिक अवैध रूप से लाई गई शराब पकड़ी गई है। पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाके से यह शराब पकड़ी गई है। खास बात की यह अवैध शराब दिल्ली में आचार संहिता लागू होने के बाद लाई गई थी। इसे पुलिस ने अलग-अलग इलाके से पकड़ा है। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव किसी भी तरह से प्रभावित न हो, इसके लिए पुलिस के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। चुनाव में शराब का प्रयोग न हो इसके लिए भी काम किया जा रहा है। दिल्ली की सीमाओं पर निगरानी भी बढ़ाई गई है। पुलिस के साथ मिलकर इसपर काम किया जा रहा है।

आयोग के मुताबिक दिल्ली में आचार संहिता लागू होने के बाद 68 पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा वार्ड में नजदीक से निगरानी रखने के लिए 2000 सेक्टर्स ऑफिसर भी तैनाती की गई है। वह उम्मीदवार से लेकर उनके पार्टी की गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए हैं।

प्रचार के अवैध तरीकों पर भी निगरानी

दिल्ली में सिर्फ चुनाव को प्रभावित करने वाले गिफ्ट, शराब बांटने का ही नहीं बल्कि प्रचार के अवैध तरीकों पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। दिल्ली में बगैर मंजूरी के लगे बैनर पोस्टर भी हटाए जा रहे हैं। दिल्ली में 10 बजे के बाद किसी भी जनसभा में लाउडस्पीकर का भी प्रयोग नहीं हो सकता है। चुनाव आयोग का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button