ब्राजील में कोरोना से एक लाख चार हजार की मौत
ब्राजीलिया : ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से 1,175 मरीजों की मौत के बाद देश में इस जानलेवा विषाणु से होने वाली मौतों की संख्या 104,201 हो गयी है। वहीं यहां पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 55,155 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब इससे प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा 3,164,785 हो गया है। इसके अलावा देश में अबतक 2,309,477 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
ब्राजील में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या शनिवार को एक लाख के पार पहुंची थी। यह इस प्राण घातक विषाणु से होने वाली मौतों तथा इससे प्रभावित होने के मामले में अमेरिका के बाद विश्व में दूसरे नंबर पर है। ब्राजील में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित साओ पाउलो हुआ है। यहां पर इसके कारण अब तक 25,571 लोगों की जान गई है तथा 639,562 लोग प्रभावित हुए हैं।