बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 20वें दिन एक लाख शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
दुमकाः झारखंड में दुमका जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में 20वें दिन एक लाख शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक किया। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला परवान पर है।
मंदिर परिसर सहित पूरा इलाके में गेरुआ वस्त्रधारी कांवर यात्रियों के जय घोष से गुंजायमान हो रहा है। इसी क्रम में शनिवार को में श्रावणी मेला के 20वें दिन करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की। इसमें शीघ्र दर्शनम की सुविधा के तहत जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की तादाद 4814 शामिल हैं। अभी भी श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी हुई है।
बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से शीघ्र दर्शनम सहित विभिन्न स्रोतों से चढ़ावे के रूप में 15 लाख 92 हजार 808 रुपए प्राप्त हुए हैं। इस बीच झारखण्ड सरकार के नागर विमानन ने हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी मेसर्स महाबोधि एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से झारखंड सहित विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार झारखंड पर्यटन एवं अन्य तीर्थ स्थलों का हेलिकॉप्टर से हवाई परिक्रमा-आकाशीय दर्शन सेवा आज से शुरू की गई है।
इसके तहत देश विदेश से भारी तादाद में यहां आने वाले तीर्थ यात्री हवाई परिभ्रमण कर इस क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवघर, बासुकीनाथ, देवघर से त्रिकुट एवं देवघर से बासुकीनाथ धाम का हवाई सफर कर सकेंगे। इसके लिए देवघर परिभ्रमण उड़ान का समय 7-10 मिनट का प्रति व्यक्ति जीएसटी के अतिरिक्त 4200 रुपए, बासुकीनाथ का दर प्रति व्यक्ति 4200 रुपए मात्र के आलावा जीएसटी और उड़ान समय 7 से 10 मिनट, देवघर से त्रिकूट के लिए प्रति व्यक्ति दर 5500 रुपए के अलावा जीएसटी एवं उड़ान समय 10 से 15 मिनट, देवघर से बासुकीनाथ के लिए प्रति व्यक्ति जीएसटी के अतिरिक्त दर 6500 रुपए एवं एकतरफा उड़ान का समय 15 मिनट निर्धारित किया गया।
इच्छुक यात्री बुकिंग संबंधी सहायता के लिए 9835339914, 7209107111, 9308350465 एवं 0651-2250319 पर सम्पर्क कर इस सुविधा का आंनद ले सकते हैं। हवाई तीर्थ बुक करने तथा अधिक जानकारी के लिए झारखंड सरकार के नागर विमानन प्रभाग के वेबसाइट पर भी संपर्क किया जा सकता हैं।