छत्तीसगढ़राज्य

सरकारी नोकरी लगवाने का झांसा देकर एक लाख दस हजार की ठगी

रायपुर: जिले में सरकारी नोकरी लगवाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करने का मामला लगातार उजागर हो रहा है। इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस ने एक दिव्यांग पीड़ित की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है। पीड़ित दिव्यांग समल साय, सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के बरपारा का निवासी है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत में बताया है आरोपित ने शिक्षा विभाग में बड़े अफसरों से पहचान होने का दावा करते हुए शिक्षाकर्मी की नोकरी लगवाने की बात उन्हें बताई रही।

चाचा के कहने पर वह जशपुर के बस स्टैंड में आरोपित बुधराम से अपने एक दोस्त हिराधन और भाई घरभरन के साथ मिला और बातचीत के बाद नोकरी लगवाने के लिए बतौर एडवांस 10 हजार रुपए दे बाकी 1 लाख 60 हजार रुपये बाद में देना तय हुआ। पीड़ित के मुताबिक आरोपित द्वारा जोर दिए जाने पर वह 1 जनवरी 2009 को चाचा के घर मे मित्र हिराधन और चाचा के मकान मालिक की उपस्थिति में दिया। रुपये लेने के दौरान आरोपी बुधराम ने एक माह के अंदर शिक्षाकर्मी का नोकरी लगाने का भरोसा दिया था। लेकिन आज तक नोकरी नही लगा। रु

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सड़क हादसे में कमर में चोट लग जाने से वह दिव्यांग हो चुका है और आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित शिक्षक बुधराम तुरी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते सप्ताह जशपुर पुलिस ने बगीचा और पत्थलगांव थाने में हुई इसी तरह की ठगी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button