राज्यस्पोर्ट्स

फिक्सिंग- 2013 के दोषी एक और प्लेयर पर से आजीवन प्रतिबंध घटा लेकिन…

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई द्वारा 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में तीन प्लेयर्स एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंडिला पर आजीवन प्रतिबंध लगा था.

इसमें श्रीसंत सजा कम होने के बाद मैदान में वापसी कर ली. इस बीच अंकित चव्हाण ने बोला कि बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने भी उसकी सजा को घटाकर 7 वर्ष कर दी है लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें अभी तक आधिकारिक लेटर नहीं दिया है.

इस बारे में 35 वर्षीय अंकित चव्हाण ने क्रिकबज से बात करते हुए बोला कि, मैंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से इस मसले पर सपोर्ट करने को बोला है. लोकपाल ने एक महीने पहले 3 मई को ये फैसला सुनाया. ऐसे में मेरे पर लगा प्रतिबंध सितंबर 2020 में खत्म हो गया है.

उन्होंने बोला कि मैंने लोकपाल के आदेश के साथ बीसीसीआई को लेटर लिखा था लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. इस कारण मैंने एमसीए से हेल्प मांगी है, ताकी फिर से मैदान पर लौट सकूं.

वैसे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की अपेक्स काउंसिल की बैठक 11 जून को होगी और बैठक के एजेंडे में अंकित चव्हाण का मामला भी है. वैसे एसोसिएशन के सूत्र के अनुसार अंकित के पत्र के कारण ये एजेंडा में शामिल. लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते, यह हमारे अधिकार क्षेत्र के बाहर है और ये फैसला बीसीसीआई को ही करना है.

बताते चले कि बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर भी आजीवन प्रतिबंध लगाया था और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनकी सजा को कम किया गया था.

श्रीसंत 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया में थे. वो इस सत्र में मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में शामिल हुए थे लेकिन कोरोना की वजह से रणजी ट्रॉफी नहीं हुई.

Related Articles

Back to top button