झारखंड में कोरोना से एक मरीज की मौत
रांची। झारखंड में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। बुधवार सुबह तक 24 घंटों के अंदर इस महामारी से 33 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके विपरीत कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी रांची से चार नए मरीज मिले हैं, जबकि खूंटी , लोहरदगा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर ) से प्रत्येक में दो नए मरीजों की पहचान हुई है। देवघर, धनबाद , हजारीबाग, कोडरमा और रामगढ़ से एक-एक नए मरीज मिले हैं।
इन नए मरीजों को मिलाकर राज्य में कोरोना के कुल तीन लाख, 47 हजार, 635 मरीज हो गये । इनमें से तीन लाख, 42 हजार, 286 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक राज्य में पांच हजार, 132 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच लगातार जारी है। राज्य में एक करोड़, 25 लाख, 23 हजार, 259 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से फिलहाल, राज्य में कोरोना के 217 सक्रिय केस हैं। झारखंड में कोरोना की रिकवरी रेट 98.46 प्रतिशत है।