बाराबंकी से जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आराेेप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तित कराने के आराेेप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह गरीब लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने का काम करता था। पुलिस ने कहा कि आरोपी बजरंग राम मूल रूप से लखनऊ के मोहनलालगंज का रहने वाला है और पिछले एक साल से अपने परिवार के साथ मंगलपुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक अस्थायी घर में रह रहा था।
लोनी कटरा के थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने कहा कि सोमवार को विजय हिंदुस्तानी और ओम प्रकाश सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जिन्होंने बजरंग को गरीब लोगों के धर्म परिवर्तन के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन करते देखा था।
अजय त्रिपाठी ने कहा कि आरोप है कि बजरंग पहले गरीब लोगों को ढूंढकर उन्हें खाना और कपड़े मुहैया कराता था। इसके बाद वह उन्हें ईसाई धर्म अपनाने का लालच देता था। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बजरंग द्वारा 20 से अधिक लोगों को जबरन ईसाई धर्म में परिवर्तित किया गया है। बजरंग को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।