उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड: गंगोत्री हाइवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से 1 शख्स की मौत, महिला लापता और कई लोग घायल

देहरादून. उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक महिला लापता हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी (hill) से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोपहर 12.20 बजे हुई इस घटना में सीमा सड़क संगठन (BRO) के चार मजदूरों सहित कुल बारह अन्य लोग भी घायल हो गए.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि घायलों को हर्षिल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उनमें से दो गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें हेलीकॉप्टर से एम्स, ऋषिकेश लाया गया. अधिकारियों ने बताया कि मौके पर ही मरने वाले की पहचान जिले के भटवारी इलाके के सैंज गांव के निवासी अखिल सिंह (18) के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि लापता महिला मजदूर की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है.

सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान और आपदा प्रबंधन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि सड़क के निचले हिस्से में दीवार निर्माण में लगा बीआरओ का एक ट्रक इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गया.

उन्होंने बताया कि पत्थर गिरने से एक जेसीबी मशीन, एक पानी का टैंकर, एक निजी बोलेरो वाहन, एक मारुति 800 कार और एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. इलाके में अभी भी पहाड़ियों से रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं, जिसके कारण लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर से अपने वाहन हटाने के लिए कहा गया है. घायलों में चार मजदूर और दो परिवारों के सात सदस्यों के अलावा एक अन्य शामिल है.

अधिकारियों ने बताया कि एक परिवार देहरादून जिले के कालसी का था, जिसके सदस्यों की पहचान सुभाष वॉनियाल (40), उनकी पत्नी बीना (38) और उनके बेटे दिव्यांशु (18) और हिमांशु (16) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के दूसरे परिवार के सदस्यों की पहचान मीरा (35) और उनकी बेटियों विशाखा और राधा के रूप में की गई है.

Related Articles

Back to top button