BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

केरल में बड़ा विमान हादसा: दोनों पायलट और 12 यात्रियों की मौत

मल्लपुरम (एजेंसी): एयर इंडिया एक्सप्रेस का दुबई से शुक्रवार की रात आया विमान कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और फिसलने के बाद विमान एयरपोर्ट से सटी घाटी में चला गया। हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया। इस घटना में विमान के पायलट की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। घायल यात्रियों को निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है। मलाप्पुरम एसपी ने केरल विमान हादसे में अब तक 14 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 123 घायल है और 15 की हालत गंभीर है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार यह हादसा विमान के रनवे पर लैंड करते समय रात सात बजकर 41 मिनट पर हुआ। विमान रनवे से आगे निकल गया और विमान के दो टुकड़े हो गये। दुर्घटना के वक्त बारिश हो रही थी और दृश्यता बहुत कम थी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

मल्लपुरम के पुलिस अधीक्षक अब्दुल करीम ने बताया कि इस दुर्घटना में कई लाेगों के घायल होने की आशंका है लेकिन बचाव अभियान के जारी रहने के कारण अभी इस बारे में कुछ स्पष्ट कह पाना मुश्किल है। विमान पर चालक दल के सदस्यों सहित 191 लोग सवार थे।

पीएम मोदी ने केरल सीएम से की बात

इस दुर्घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से फोन पर बात की। सीएम ने पीएम को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और आईजी अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव अभियान में जुटी हुई है।

Helpline Numbers हेल्पलाइन नंबर जारी

हादसे में घायल लोगों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि विमान में सवार लोगों के परिजन 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 फोन नंबरों पर संपर्क करके विस्‍तृत जानकारी ले सकते हैं।

हादसे के समाचार से कष्ट में हूं: राष्ट्रपति

इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जताया। उन्होंने कहा, कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के हादसे का समाचार सुनकर बहुत कष्ट हुआ। मैंने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। पीड़ितों, क्रू मेंबर और उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं।

https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1291778492774793216?s=20

हादसे पर गृहमंत्री शाह ने जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की जानकारी बेहद दुखद है। मैंने NDRF को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया है।

वंदे भारत मिशन का हिस्सा थी यह उड़ान

यह विमान वंदे भारत मिशन का हिस्‍सा था। इसके तहत कोरोना संकट के चलते विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को स्‍वदेश लौटाना है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AXB1344, B737 दुबई से कालीकट के लिए रवाना हुई थी। कई यात्रियों को चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सौभाग्य से विमान में आग नहीं लगी।

साल 2010 में मैंगलूरू एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें 158 लोगों की मौत हो गई थी। कारीपुर एयरपोर्ट एक टेबलटॉप रनवे माना जाता है जहां विमान की लैंडिंग कराने वाले पायलटों को खास प्रशिक्षण की जरूरत होती है। यह रनवे काफी ऊंचाई पर है और इसके पास में गहरी खाई है।

लगभग सभी यात्री चोटिल, कुछ बेहोश : एनडीआरएफ

एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा है कि हमें यह ध्यान में रखना होगा कि कोझिकोड पर यह टेबल टॉप रनवे है। लगभग सभी यात्रियों को चोट आई है और कुछ यात्री बेहोश हैं। बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ का एक दल घटनास्थल पर भेज दिया गया है। 

Related Articles

Back to top button