अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में दो अलग-अलग धमाकों में एक पुलिसकर्मी की मौत, पांच अन्य घायल

पेशावर. पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa) में दो अलग-अलग धमाकों में एक पुलिसकर्मी की मौत (Policeman Killed) हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिले के पुलिस अधिकारी सुहैल खालिद ने कहा कि चरसद्दा जिले के निसत्ता पुलिस थाने के मुख्य द्वार के पास एक आईईडी विस्फोट में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

खालिद ने कहा कि घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। अधिकारी ने कहा कि धमाके की जांच शुरू कर दी गई है। किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। दूसरा धमाका प्रांत के बाजौर जिले में सड़क किनारे हुआ जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि दो घायलों की हालत नाजुक है और उन्हें बाद में पेशावर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Back to top button