टॉप न्यूज़राज्य

सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, मारा गया एक Terrorist

बांदीपुरा: उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के अरागाम इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि अरागाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की ओर तलाशी तेज की, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button