टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

मेजबान लखनऊ मंडल की एकतरफा जीत

लखनऊ। मेजबान लखनऊ मंडल ने राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मैच में चित्रकूटधॉम बॉदा मंडल को मात देते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
यूपी खेल विभाग एवं यूपी हाकी के समन्वय से पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाकी स्टेडियम, विजयंतखण्ड गोमतीनगर  में खेले जा रहे मैचों में आज लखनऊ मंडल ने चित्रकूटधाम बांदा को 9-0 से एकतरफा मात दी। लखनऊ से रिषी राठौर (तीसरा, छठां, 47वां मिनट) ने तीन गोल दागे। गरिमा (दूसरा, 35वां मिनट), हिना बानो (चौथा, 40वां मिनट) और स्वाति निगम (12वां व 45वां मिनट) ने दो-दो गोल किए।
राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता 
अन्य मैचों में मुरादाबाद मंडल ने बस्ती मंडल को 6-0 से मात दी। विजेता की ओर से रौनक खान ने दो गोल जबकि मोनिका, सोनाली, राखी कुमारी ने एक-एक गोल किए।
स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने बस्ती मंडल को 11-0 से मात दी। जीत में कामिनी त्यागी (नौवां, 13वां,  20वां, 50वां व 52वां मिनट) ने अकेले पांच गोल दागे। वहीं निधि और पूर्णिमा ने दो-दो जबकि साधना यादव व सलिल गुप्ता ने एक-एक गोल किए।
दिन के अंतिम मैच में वाराणसी मंडल ने प्रयागराज मंडल को 3-0 से मात दी।  मनीषा पटेल ने दो और प्रीति शर्मा ने एक गोल किया।
एसएसबी और केडी सिंह बाबू सोसायटी फाइनल में
लखनऊ। एसएसबी और केडी सिंह बाबू सोसायटी ने केडी सिंह बाबू-मो.शाहिद मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मैचों में जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया।
जेएनपीजी कॉलेज के तत्वावधान में कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पहले मैच में केडी सिंह बाबू सोसायटी ने स्पोर्ट्स कॉलेज को 2-0 से मात दी। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें कई कोशिशों के बावजूद पहले हॉफ में कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हॉफ में विजेता की ओर से दीपू (46वां मिनट) व अंकित (48वां मिनट) ने एक-एक मैदानी गोल दागा।
दूसरे मैच में एसएसबी ने एसएनजेपीजी कॉलेज को 1-0 से मात दी। इस मैच में प्रतिद्वंद्वी के फाउल के चलते एसएसबी को 12वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर नवीन कुमार ने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए टीम का खाता खोला। मध्यांतर तक एसएसबी 1-0 से आगे रही। मध्यांतर के बाद दोनों ही टीमों ने कापफी कोशिश की लेकिन गोल नहीं कर सकी। अंत में एसएसबी ने 1-0 से जीत दर्ज की।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन हॉकी ओलंपियन सैयद अली ने किया। प्रतियोगिता का फाइनल दकल दोपहर 2ः00 बजे से खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button