दिल्लीराज्य

दिल्ली में ‘एक सप्ताह, एक जोन, एक सड़क’ योजना की शुरुआत, दिल्ली सरकार ने बनाया साप्ताहिक एक्शन प्लान; एलजी खुद करेंगे निगरानी

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों को आवागमन के लिए बेहतर बनाने के लिए सरकार ने साप्ताहिक कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत पीडब्ल्यूडी, नगर निगम समेत सभी एजेंसियां प्रत्येक जोन में हर शनिवार को उसके अधीन आने वाली एक सड़क की मरम्मत कराएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सरकार के मुताबिक इस योजना में सिर्फ सड़कों का मरम्मत नहीं करना है बल्कि सफाई और सौंदर्यीकरण का ध्यान रखना होगा।

कार्ययोजना को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सरकार दिल्लीवालों को सड़कों पर चलने का शानदार अनुभव देना चाहती है। पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को यूरोपियन तर्ज पर विकसित करने का काम चल रहा है। लेकिन इससे अलग शहर की सभी सड़कों को साफ-सुथरा, हरा-भरा और बेहतरीन बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करने की जरूरत है। उस दिशा में यह पहल दिल्ली की सड़कों को बेहतर और सुंदर बनाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को हर सप्ताह इसकी रिपोर्ट देनी होगी उन्होंने किस जोन में किस सड़क पर काम किया है।

आरडब्ल्यूए, बाजार संगठन भी इसमें होंगे शामिल

योजना में आरडब्ल्यूए व बाजार संगठनों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उनकी भागीदारी से सड़कों को मरम्मत करने के साथ उसे हरा-भरा व साफ-सुथरा बनाएं रखने में भी मदद मिलेगी। सिसोदिया के मुताबिक संबंधित अधिकारियों को उन सड़कों को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है, जो खराब स्थिति में हैं और जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

सड़कों की मरम्मत के साथ सौंदर्यीकरण भी होगा

योजना के तहत सड़कों की मरम्मत ही नहीं की जाएगी, बल्कि फुटपाथ को बेहतर करने, सड़कों के दोनों और पौधे लगाकर हरित क्षेत्र बढ़ाने के साथ ही स्ट्रीट लाइट, सार्वजानिक शौचालय, वाटर एटीएम स्थापित करने का काम भी किया जाएगा। विभागों को यह कहा गया है कि वह सड़कों की मजबूती के साथ उसकी खूबसूरती और का ध्यान भी रखना होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सड़कों को शानदार बनाने के लिए दिल्ली सरकार की साप्ताहिक कार्ययोजना। हर शनिवार, हर एजेंसी अपने हर जोन में अपने अधीन आने वाली एक-एक सड़क को शानदार बनाएगी।’

एलजी निगरानी करेंगे

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि वे सड़कों के मरम्मत कार्य की निगरानी खुद करेंगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि सड़कों के मरम्मत और रख-रखाव के काम से दिल्ली के लोगों और वाहन चालकों को राहत मिलेगी। उप राज्यपाल ने शुक्रवार के दिन आशा जाहिर करते हुए कहा कि उनके निर्देशों के बाद मुख्य सचिव द्वारा सड़कों के रखरखाव पर जारी साप्ताहिक कार्ययोजना से दिल्ली के लोगों को राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि वे इस पर होने वाली प्रगति की निगरानी निजी तौर पर करेंगे। उपराज्यपाल ने इसी सप्ताह दिल्ली की सड़कों को अवरोध मुक्त करने को लेकर तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। पदभार ग्रहण करने के बाद से ही उन्होंने दिल्ली की तमाम जगहों और सड़कों का दौरा किया और सड़कों के रख-रखाव और मरम्मत की जरूरत पर बल दिया। उप राज्यपाल के निर्देशों के बाद ही सड़कों से अतिक्रमण और मलबा हटाने के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा सफाई अभियान भी चलाया गया।

Related Articles

Back to top button