स्पोर्ट्स

एशियाई मुक्केबाजी के दूसरे दिन चार भारतीय पदक से एक जीत दूर

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में खेली जा रही एएसबीसी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दूसरे दिन मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी सिमरनजीत कौर और तीन अन्य भारतीय मुक्केबाज इस टूर्नामेंट में देश के लिए पदक पक्का करने की कोशिश करेंगी.

सिमरनजीत के अलावा साक्षी (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा) और संजीत (91) अन्य भारतीय हैं जो बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और संयुक्त अरब अमीरात मुक्केबाजी महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से हो रहे इस टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग के अंतिम-8 चरण में एक्शन में होंगे.

ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकीं मुक्केबाज सिमरनजीत महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में उज्बेकिस्तान की रेखोना कोदिरोवा से आमना-सामना करेगी. इसी तरह दो बार की युवा विश्व चैंपियन साक्षी ताजिकिस्तान की रूहाफ्जो हकजारोवा से आमना-सामना करेगी.

महिलाओं के फेदरवेट वर्ग में जैस्मीन, जिन्होंने हाल ही में बॉक्सम टूर्नामेंट के तौर पर अपने पहले ही इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और रजत पदक जीतने में कामयाब रही थी, उनका सामना मंगोलियाई मुक्केबाज ओयुंटसेटसेग येसुगेन से होगा.

पुरुष वर्ग में संजीत को पहले दौर में बाई हासिल हुआ था और अब उनका सामना ताजिकिस्तान के जासूर कुर्बोनोव से होगा. मोहम्मद हुसामुद्दीन (56) और शिवा थापा (64 किग्रा), पहले दौर के मैचों में सोमवार की रात एक्शन में दिखेंगे. अगर वो जीत दर्ज करते हैं तो मंगलवार को अपने-अपने अंतिम-8 दौर के मैचों में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे.

इस टूर्नामेंट में भारत, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी देशों समेत 17 देशों के 150 मुक्केबाज अपनी श्रेष्ठता साबित करने की कोशिश करेंगे.

2019 में बैंकॉक में खेली गयी इस चैंपियनशिप के पिछले सीजन में भारतीय टीम ने दो गोल्ड समेत 13 पदक जीतते हुए अभूतपूर्व सफलता दर्ज की थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button