OnePlus 10 Pro 31 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स
नई दिल्ली। वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) को भारत में 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने आज इस मोस्ट अवेटेड लॉन्च इवेंट के बारे में ट्वीट किया। OnePlus 10 Pro को भारत में 31 मार्च शाम 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, AMOLED डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट की सुविधा होगी। इवेंट में फोन के साथ कंपनी वनप्लस बड्स प्रो सिल्वर एडिशन और बुलेट्स वायरलेस Z2 को भी लॉन्च करेगी।
वनप्लस 10 प्रो पेज का कहना है कि इसे हैसलब्लैड ब्रांडिंग, फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। वनप्लस 10 प्रो भारत में अमेज़न के माध्यम से लॉन्च हो सकता है।
अपकमिंग फोन की खासियत
OnePlus 10 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 चिपसेट के साथ 12GB LPDDR5 रैम मिलने वाली है। यह आउट ऑफ द बॉक्स ColorOS 12.1 पर बेस्ड Android 12 पर चलेगा। स्मार्टफोन 6.7 इंच QHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वनप्लस 10 प्रो में 80W फास्ट चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी मिली। भारत के लिए वॉल्केनिक ब्लैक और एमराल्ड फ़ॉरेस्ट कलर वेरिएंट की पुष्टि पहले ही कर दी गई है।
इतनी हो सकती है कीमत
वनप्लस 10 प्रो शायद ₹50k से अधिक प्रीमियम सेगमेंट में उतरने जा रहा है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ब्रांड 8GB मॉडल भी लाने का इरादा रखता है या नहीं। यह मुश्किल लगता है क्योंकि यह अन्य फोन जैसे कि OnePlus 9RT 5G और अन्य 9 सीरीज के डिवासेस को मार देगा।
TV भी लॉन्च कर सकता है ब्रांड
ऐसी अटकलें हैं कि वनप्लस एक नया स्मार्ट टीवी भी पेश कर सकता है। इसे इसके हाल ही में लॉन्च किए गए Y1S का एक्सटेंशन बताया जा रहा है। हो सकता है, नए स्मार्ट टीवी को Y1S Pro के नाम से जाना जाए।